ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में भुक्की पकड़ी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में बीती देर शाम पुलिस थाना टाहलीवाल के मुलाजिम गश्त करते हुए टाहलीवाल में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 153.89 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त बरामद किया गया । इस संबंध में अमनदीप पुत्र रामपाल निवासी वीटन तह0 हरोली जिला ऊना के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना हरोली के पुलिस मुलाजिम गश्त करते हुए गांव छेत्रां में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के घर की तलाशी लेने पर 872 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त बरामद किया गया ।
इस संबंध में पुलिस ने जसविन्दर सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव छेत्रां डा0 बीदरवाल तह0 हरोली जिला ऊना के विरुद्ध धारा 15, 29-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।