पंचकूला: पुलिस के द्वारा लोगों की मदद करके इंसानियत की नई मिसाल पेश की गई है। रात और सुबह की ठंडी हवाओं में सड़क किनारे रहने, झुग्गियों और खुले स्थानों में रहने वाले जरुरतमंद लोगों को राहत दिलवाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा कंबल और जरुरी गर्म कपड़े बांटे गए हैं।
इस दौरान एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह और थाना प्रभारी वरिंद्र कुमार ने सेक्टर-14 पंचकूला क्षेत्र की झुग्गियों में रहने वाले जरुरमंद परिवारों से मुलाकात की। पुलिस की टीम ने उन्हें सिर्फ कंबल ही नहीं दिए बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का हाल-चाल भी पूछा।
उन्हें ठंड से बचाव के प्रति भी जागरुक किया। इसके अलावा मनसा देवी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार, चंडीमंदिर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह, सेक्टर-20 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर ढाका और रामगढ़ चौकी इंचार्ज तजिंद्र पाल सिंह ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे सोने वाले मजदूर और बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े और कंबल बांटे।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने यह ध्यान रखा कि जो लोग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं उन तक सहायता पहुंच पाए। कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने खुद हाथों से कंबल ओढ़ाया और लोगों को ठंडी रातों में सुरक्षित रहने का भरोसा दिलवाया।
पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि पुलिस का मकसद सिर्फ अपराध पर ही नियंत्रण करना नहीं है बल्कि समाज के कमजोर लोगों की मदद करना भी है। कानून के साथ-साथ करुणा का संतुलन बनाए रखना ही पुलिस का काम है। पुलिस हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है।