नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि हुई है और खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 112वीं कड़ी में मोदी ने देशवासियों से तिरंगे के साथ अपनी सेल्फ़ी लेने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ तिरंगे की शान में एक अनोखा उत्सव बन चुका है। पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में आज कहा, “15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, ‘हर घर तिरंगा अभियान’। पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए सबका जोश बहुत रहता है। गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। तिरंगे के साथ सेल्फ़ी लेकर सोशल मीडिया पर डालने का उत्साह भी दिखता है।”
उन्होंने कहा “आपने गौर किया होगा, जब कॉलोनी या सोसायटी के एक-एक घर पर तिरंगा लहराता है, तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है। यानी ‘हर घर तिरंगा अभियान’ – तिरंगे की शान में एक अनोखा उत्सव बन चुका है। इसे लेकर अब तो तरह-तरह के नवाचार भी होने लगे हैं। 15 अगस्त आते-आते, घर में, दफ्तर में, कार में, तिरंगा लगाने के लिए तरह-तरह के उत्पाद दिखने लगते हैं। कुछ लोग तो ‘तिरंगा’ अपने दोस्तों, पड़ोसियों को बांटते भी है। तिरंगे को लेकर ये उल्लास, ये उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है।”
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा “पहले की तरह इस साल भी आप ‘हरघरतिरंगाडॉटकॉम’ पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फ़ी जरूर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि एक और बात याद दिलाना चाहता हूँ। हर साल 15 अगस्त से पहले आप मुझे अपने ढेर सारे सुझाव भेजते हैं। आप इस साल भी मुझे अपने सुझाव जरूर भेजिए।