वाराणसी। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तीसरी बार बने प्रधानमंत्री पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी का पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिन रहेंगे। यहां पीएम मोदी सबसे पहले किसानों से संवाद करेंगे। इस दौरान किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। फिर गंगा आरती में भी शामिल होंगे।

कृषि मंत्री व सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी का जनसभा स्थल पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शिवराज सिंह चौहान व सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंग वस्त्र देकर पीएम को सम्मानित किया। इसके बाद वहीं, तीन किसानों ने भी पीएम मोदी को सम्मानित किया।