वाराणसी। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तीसरी बार बने प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आये हैं। पीएम ने 9.60 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले। जहां पीएम नरेंद्र मोदी गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनका गंगा आरती के बाद सम्मान किया गया। जिसके बाद उन्हें रुद्राक्ष की माला, प्रसाद के रूप में लाल पेड़ा दिया गया। प्रतीक चिह्न में मां गंगा, आरती का प्रतीक फोटो और पीएम का चित्र दिया गया है।
वहीं, आरती के समय राधे-राधे और अक्षतम केशवम, गोविंद बोले हरि गोपाल बोलो के धुन से पूरा दशाश्वमेध घाट गूंज उठा। पीएम मोदी के गंगा आरती में शामिल होने को लेकर घाट पर विशेष फूलों से सजावट की गई है। वहीं दीपों से पूरा घाट जगमगा रहा है।