नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं फिलहाल पीएम मिजोरम में है। वहां पर उन्होंने राज्य को रेलवे की सौगात दी है। उन्होंने मिजोरम के आइजोनल में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
पीएम मोदी ने पहली बार मिजोरम को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली नई बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया है। अब आइजोल रेलवे नैप पर भी शामिल हो गया है। उनका कहना है कि मिजोरम के विकास और अच्छी कनेक्टिविटी के लिए यह बहुत जरुरी है।
Read in English:
PM Modi Inaugurates Mizoram’s First Railway Line, Flags Off New Express Trains
बड़े निवेश और परियोजनाओं के खुलेंगे रास्ते
इस दौरान प्रधानमंत्री ने मिजोरम को संबोधन भी दिया। उनका कहना है कि – ‘चाहे हमारे देश में हो या फिर विदेश में मुझे पूर्वोत्तर की सुंदर संस्कृति का राजदूत बनने में बहुत खुशी मिलती है। पूर्वोत्तर की संभावनाओं को दिखाने वाले मंचों को बढ़ावा देना जरुरी है। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट में मैं निवेशकों से पूर्वोत्तर की पूरी संभावनाओं का फायदा उठाने का आग्रह भी करता हूं। यह समिट बड़े निवेश और परियोजनाओं के लिए रास्ते खोल रहा है’।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਉੱਤਰ-ਪੂਰਬ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਮੋਦੀ ਦੀ ਵੱਡੀ ਘੋਸ਼ਣਾ, ਮਿਜ਼ੋਰਮ ਨੂੰ ਮਿਲੇ 9 ਹਜ਼ਾਰ ਕਰੋੜ ਦੇ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ
जीएसटी में भी जल्द होगा सुधार
प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कि – ‘जब मैं वोकल फॉर लोकल की बात करता हूं तो इसका सीधा फायदा पूर्वोत्तर के कारीगरों और किसानों को भी होता है। मिजोरम का बांस उत्पाद, ऑर्गेनिक अदरक, हल्दी और केला पूरे देश में मशहूर है हम लगातार जीवनशैली और व्यापार को आसान बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं। हाल ही में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की भी घोषणा की है। इसका अर्थ है कि कई उत्पादों पर कम टैक्स लगना इससे कई परिवारों की जिंदगियां आसान हो जाएंगी’।
मणिपुर में करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
मिजोरम में कार्यक्रम के बाद पीएम मणिपुर जाएंगे। वहां पर 85,00 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।