फगवाड़ा: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र का कुछ दिन पहले चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया था। दरअसल, गांव मेहड़ू में कुछ नौजवानों द्वारा यूनिवर्सिटी के सूडानी छात्र की हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान मुहम्मद वड्डा वाला उर्फ यूसुफ अहमद के रूप में हुई थी। मृतक सूडान का रहने वाला है और वर्तमान में गांव मेहड़ू में रह रहा था। इस मामले में पुलिस ने 6 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी थी। वहीं अब पुलिस ने 6 आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के मंडी से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद हिमाचल के मंडी में छिपकर रह रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी यूपी-बिहार के रहने वाले हैं। आरोप है कि उक्त व्यक्तियों ने शराब के नशे में छात्रों के साथ छेड़छाड़ की और उनके मोबाइल नंबर मांगे। इस दौरान जब मोहम्मद वादा और अहमद ने उन्हें रोका तो इन व्यक्तियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
अपराध करने के बाद वे फरार हो गए। पंजाब पुलिस ने मंडी पुलिस को सूचित किया था कि पंजाब से हत्या के आरोपी मंडी भाग गए हैं, जिसके बाद मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित किए। इन 6 आरोपियों को सदर पुलिस टीम ने मंडी बस स्टैंड से काबू किया गया। इसके बाद सभी की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसके बाद आरोपियों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपियों की पहचान अजित निवासी यूपी, मोहम्मद शोएब निवासी जम्मू, अभय राज निवासी बिहार, विद्या गर्ग निवासी यूपी, विकास निवासी बिहार और कुंवर अमर प्रताप निवासी यूपी के रूप में हुई है। सहायक पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ ने कहा कि 6 व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली थी जो पंजाब से भागे थे और मंडी की ओर जा रहे थे। मंडी पुलिस ने उन्हें मंडी बस स्टैंड से हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है।