भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा स्थित रात सीएनजी पेट्रोल पंप पर एसडीएम और पंप कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। जहां दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां प्रतापगढ़ के वर्तमान और मांडल के एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने पंप कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इसके जवाब में कर्मचारी ने भी एसडीएम पर हाथ उठा दिया।
पेट्रोल पंप के कर्मियों और SDM में हुई हाथापाई, जड़े थप्पड़, मामला दर्ज, देखें CCTV#WATCH #BREAKING #VIRALVIDEO #NewsUpdate pic.twitter.com/94l4jqPt86
— Encounter India (@Encounter_India) October 23, 2025
घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि एसडीएम को उनकी कार से पहले किसी और की कार में सीएनजी डालना रास नहीं आया। इस मामले को लेकर रायला थाने की पुलिस ने 3 पेट्रोल पंप कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की जांच जारी है।
उधर, एसडीएम की पत्नी ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। इससे पहले भी उनके खिलाफ कई बार अनुशासनहीनता और विवादित बर्ताव को लेकर शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर एसडीएम शर्मा चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।