गुरदासपुरः जिले की पंछी कॉलोनी में लोगों ने रेलवे द्वारा किए जा रहे काम को रोका गया। उन्होंने रेलवे विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से जो अंडर ब्रिज बनाया गया है इसका साइज छोटा है। इसके अलावा बारिश होने की वजह से ब्रिज के नीचे 3 से 4 फूट पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
जानकारी देते कॉलोनी निवासी भजन सिंह ने बताया कि पिछले 11 साल से हम रेलवे विभाग से अपना सरकारी पक्का रास्ता मांग रहे हैं जिसके लिए हमने रेलवे विभाग को कई बार पत्र भी भेजे हैं और गुरदासपुर डिप्टी कमिश्नर को भी कई बार मांग पत्र दिए हैं, लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की ओर से एक अंडरब्रिज का निर्माण करवाया गया है, लेकिन वह बहुत छोटा है जिस कारण नीचे से हमारी गन्ने की ट्रालियां नहीं गुजर सकती। साथ ही कल जो बारिश हुई थी उससे अंडरब्रिज के नीचे 3 से 4 फीट पानी भर गया है जिस कारण हमारे बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पानी इतना ज्यादा होता है कि कोई बच्चा इसमें डूब भी सकता है। वहीं कई बार इलाके के लोगों के मोटरसाइकिल-स्कूटी पानी में बंद हो रहे हैं।
इस अंडरब्रिज का हमें कोई फायदा नहीं हो रहा जो पुरानी रेलवे लाइन के नीचे पुली है, वह भी बहुत छोटी है, इसके बारे में कई बार फिरोजपुर रेलवे विभाग को बोला गया है, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी कॉलोनी में से और कोई भी रास्ता नहीं है। इसके अलावा कॉलोनी के लिए पक्का रास्ता भी होना चाहिए। लोगों ने कहा कि 15 दिन में रेलवे विभाग ने सुनवाई नहीं की तो आने वाले समय में हम रेलगाड़ी को रोकना शुरू कर देंगे और जो रेलवे विभाग अपनी नई रेल लाइन डाल रहा है, उसका काम नहीं होने दिया जाएगा।