लुधियाना: डाबा लोहारा रोड पर मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन बदमाश तेजधार दातर के बल पर यूपी से आए दंपति से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश कर रहे थे और विरोध करने पर दंपति को घायल कर दिया। दंपति की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर जुट गए और तीनों बदमाशों को दबोच लिया। लोगों ने उनकी पहले जमकर धुनाई की और बाद में थाना डाबा की पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों आरोपी पिछले लंबे समय से इलाके में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। रक्षाबंधन के दिन भी इन्होंने एक महिला से जेवर लूटे थे, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना एमएलए राजिन्दरपाल कौर छीना के दफ्तर के सामने की बताई जा रही है। फिलहाल थाना डाबा पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।