जालंधर, ENS: न्यूज़ीलैंड भेजने का झाँसा देकर एक ट्रैवल एजेंट ने जम्मू कश्मीर के रहने वाले परिवार से 11 लाख रुपये लिए और फर्जी वीजा लगवा कर दे दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया के जरिए एजेंट के संपर्क में आया था। एजेंट ने उन्हें झाँसा दिया था कि वह 12 लाख रुपया में न्यूज़ीलैंड वर्क परमिट पर भेज देगा।
पीड़ितों ने बताया कि एजेंट ने बातों में फंसाकर नए- नए बहाने बना उनसे 11 लाख रुपये ले लिए और बदले में फर्जी वीजा लगवा कर दे दिया, जिसके बावजूद वह यह बात नहीं मान रहा था कि वीजा फर्जी है। दोबारा एजेंट से वीजा के बारे में बात की, तो उसने 70 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए। परिवार ने जालंधर के हिंदू संगठनों के साथ तालमेल किया।
एजेंट ने परिवार को दोबारा पैसे देने के लिए निगम दफ्तर के पास मिलने के लिए बुलाया। जहा परिवार ने हिन्दू संगठनों सहित ट्रैप लगाकर एजेंट को पकड़ लिया और थाना 3 की पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उक्त एजेंट का पक्ष जानना चाहा लेकिन वह मीडिया से अपना मुँह छिपाता रहा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।