मुंबई : बॉलीवुड एक्टर और सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई सोहेल की दरियादिली की तारीफ करते नहीं थक रहा। एक्टर को ‘असली हीरो’ कहकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
महिला की मदद करने जुटे सोहेल
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सोहेल खान मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए एक महिला की मदद करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, महिला सड़क के बीचों बीच गिरी हुई हैं और मदद को पुकार रही है। तभी सलमान खान के भाई वहां से गुजरते हैं और महिला की मदद करने हाथ बढ़ा देते हैं। सोहेल उस महिला को उठाने की मदद करते हैं सहारा देकर खड़ा होने देते हैं। महिला वीडियो में कहती दिखाई दे रही हैं कि कैसे उठाओगे? मेरा पैर तो… ऐसे में वीडियो को देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला को काफी गहरी चोट लगी है।
View this post on Instagram
फैंस ने की जमकर तारीफ
सोहेल खान का ये वीडियो देखते-देखते ही वायरल हो गया। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि, “ये कितना दयालु आदमी है। एक और यूजर ने लिखा, ‘ये सलीम साहब की परवरिश का नतीजा है। ” ज्यादातर यूजर्स सोहेल की दरियादिली देख उन्हें सैल्यूट करते दिख रहे हैं।