जमीन से जुड़े मामले को ऑनलाइन करने की एवज में मांगे थे पैसे
ऊना/सुशील पंडित : विजिलेंस विभाग ऊना ने मैहतपुर क्षेत्र के पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है विजिलेंस विभाग ने पटवारी को गिरफ्तार कर उसके पास से रिश्वत के पांच हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं और मामले में जांच शुरु कर दी है।डीएसपी कुलविंदर सिंह की अगुवाई में विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है ।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी गांव जखेडा के अनुसार उनका तक्सीम का मामला था। मैहतपुर में तैनात पटवारी सतपाल निवासी बाथड़ी ने इस मामले को लेकर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, जिसमें 10 हजार रुपए उसे पहले दिए गए थे और 10हजार रुपए बाद में दिए। लेकिन पटवारी द्वारा इस तक्सीम को ऑनलाइन करने की एवज में फिर से पांच हजार रुपए की मांग की गई। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने उसे पैसे देने की बात कही और साथ में ही इसकी शिकायत विजीलेंस विभाग में कर दी। शिकायत कर्ता अशोक कुमार के अनुसार विजिलेंस विभाग ने आज ट्रैप लगाकर पटवारी को रिश्वत के पैसों सहित पकड़ लिया । वहीं स्टेट विजिलेंस ब्यूरो और एंटी करप्शन विभाग ऊना ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।