Loading...
- Advertisement -
HomeTechSmart हुआ Passport, जानें कौन बनवाएं और कैसे करें Apply

Smart हुआ Passport, जानें कौन बनवाएं और कैसे करें Apply

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

टेकः अब आपका पासपोर्ट स्मार्ट हो गया है। दरअसल विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम 2.0 की शुरूआत की है। इसके साथ अब देशभर में ई-पासपोर्ट लागू किया गया है। इसका ऐलान 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस पर किया गया। इसकी जानकारी देते उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि देशभर में ई-पासपोर्ट की शुरूआत हो चुकी है और यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।

क्या है ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट में एक कॉन्टैक्टलेस चिप होती है, जिसकी मदद से एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन और ट्रैवल प्रोसेस काफी तेज और आसान हो जाता है। इसे लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने ये भी बताया कि mPassport Police App के जरिए अब पुलिस वेरिफिकेशन का समय घटकर सिर्फ 5 से 7 दिन रह गया है। फिलहाल ई-पासपोर्ट की सुविधा नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, तमिलनाडु, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची में शुरू हो चुकी है। जल्द ही यह सुविधा पूरे देश में लागू की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई
आप ई-पासपोर्ट के लिए Passport Seva पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र (POPSK) में जाकर बायोमैट्रिक एनरोलमेंट करवा सकते हैं।

– सबसे पहले Passport Seva Online Portal पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें।
– अब पोर्टल में लॉगिन करें और “Apply for Fresh Passport / Re-issue of Passport” लिंक पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि अगर आप पहली बार पासपोर्ट ले रहे हैं, तो Fresh Issuance ऑप्शन चुनें।
– अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट कर दें। सारी जानकारी क्रॉस चेक करके ही भरें।
– “View Saved/Submitted Applications” सेक्शन में जाकर “Pay and Schedule Appointment” पर क्लिक करें। बता दें कि यहां ऑनलाइन पेमेंट करना जरूरी है, तभी PSK, POPSK या पोस्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट बुक होगा।
– अगर आप पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना चाहते, तो आप मोबाइल पासपोर्ट वैन को अपने पते पर वेरिफिकेशनल के लिए बुला भी सकते हैं। बशर्ते वह सर्विस आपके इलाके में उपलब्ध होनी चाहिए। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए इस लिंक पर जाएं।
– अप्लिकेशन सबमिट होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें आपका ARN या अपॉइंटमेंट नंबर होगा। इसके अलावा आपको SMS के जरिए भी अपॉइंटमेंट डिटेल्स मिलेंगी। इन्हें संभालकर रखें, क्योंकि आपको पासपोर्ट ऑफिस में दिखाने होंगे।
– अब अपने ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ अपॉइंटमेंट की तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) जाएं और फिजिकल वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें। अगर आपने अपने पते पर वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुना है, तो पासपोर्ट वैन आपके पते पर आकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने का काम करेगी।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page