नई दिल्लीः कजाकिस्तान के अक्ताऊ में एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे। विमान अजरबैजान से रूस के ग्रोज्नी जा रहा था। एजेंसियों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश कर गया है।
67 पैसेंजर्स से भरा यात्री विमान हुआ क्रैश #PlaneCrash #BreakingNews #AviationIncident #AzerbaijanRussiaFlightCrash #AktauAirport #Kazakhstan #MaxTheMovie #PlaneCrash #BabyJohnReview pic.twitter.com/b4DtsBk0S8
— Encounter India (@Encounter_India) December 25, 2024
विमान के क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विमान को गिरते देखा जा सकता है। लैंडिंग के हिसाब से उसकी गति बहुत ज्यादा दिख रही है। जानकारी अनुसार प्लेन ने क्रैश होने से पहले उसने एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी।