स्पोर्ट्सः भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में आज अपना प्रदर्शन करेंगे। टोक्यो ओलंपिक की तरह ही इस बार भी देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। अगर वे गोल्ड जीत लेते हैं, तो ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें जेवलिन थ्रोअर बन जाएंगे। नीरज चोपड़ा को फाइनल में जगह बनाने के लिए भाला 84 मीटर दूर फेंकना होगा या फिर वह टॉप-12 में रहना होगा।
नीरज के साथ उनके साथी एथलीट किशोर कुमार जेना भी क्वालिफिकेशन राउंड में भाग लेंगे। इसके अलावा, पहलवान विनेश फोगाट आज पहली बार ओलंपिक रिंग में उतरेंगी, और भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के खिलाफ होगा। पेरिस में चल रहे गेम्स के 11वें दिन पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50 kg के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी का सामना करेंगी। सुसाकी आज तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारी हैं।
वहीं, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से खेलेगी। साथ ही भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम का प्री-क्वार्टर फाइनल से मुकाबला चीन से होगा। भारतीय टीम में अचंता शरथ कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर शामिल हैं।