विधायक विवेक शर्मा बोले, आप प्रवक्ता रखें मैं निजी खर्चे से दूंगा तीन शिक्षकों की सैलरी
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधान सभा क्षेत्र के धनेत पंचायत की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेत में तीन प्रवक्ताओं के चल खाली पदों को लेकर स्थानीय अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों में चिंता का माहौल बना हुआ था। छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता देख स्थानीय विधायक विवेक शर्मा ने स्कूल का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। विधायक विवेक शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक प्रवक्ताओं के स्थायी पदों पर नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक वे निजी स्तर पर तीन योग्य प्रवक्ताओं की नियुक्ति करवाएंगे, जिनका वेतन वे स्वयं वहन करेंगे।
विधायक विवेक शर्मा ने यह भी बताया कि वे संबंधित विभागों से इस विषय पर लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही नियमित नियुक्तियों की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि आने वाला समय तभी उज्जवल हो सकता है जब आज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।