ऊना/सुशील पंडित: देश में आपातकाल स्थिति बनी हुई है जिस भी भारतीय नागरिक से जो बन पा रहा है, कर रहा है, जिला में लोग अपने वीर जवानों के लिए भगवान से प्रार्थना कर उन की कुशलता मांग रहे हैं।कई मंदिरों में नागरिक व पुजारी भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए हवन-यज्ञ कर रहे हैं क्योंकि हमारे देश के जबान सुरक्षित हैं तो पुरा देश सुरक्षित है।
इसी कड़ी में पंचमुखी हनुमान मंदिर रामनगर ठठल के संचालक पंडित किशोरी लाल बाली भारतीय सेना,थल सेना,जल सेना की सुरक्षा के लिए सुख शांति व भारत की विजय के लिए मंदिर में विशेष हवन-यज्ञ परिवार सहित कर रहे हैं, श्री हनुमान चालीसा, संकट मोचन व बजरंग बाण पाठ भी किया गया। उन्होंने देश के नागरिकों से भी भारतीय सेना के लिए प्रार्थना करने और जवानों के लिए मंगल कामना करने की अपील की।