नई दिल्लीः एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते टिकट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग चार्ज हटा दिया है। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते 30 अप्रैल तक श्रीनगर से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए बदलाव और कैंसिलेशन फीस माफ कर रहे हैं।
इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो स्पेशल फ्लाइट भी चलाएंगी। एयर इंडिया द्वारा दी जानकारी के अनुसार श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 फ्लाइट रवाना होगी। वहीं श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे फ्लाइट रहेगी। आतंकी हमले के बाद दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने सभी एयरलाइंस को श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में इजाफा न करने के सख्त निर्देश दिए थे।