टेकः OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE5 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को 20 से 30 हजार रुपए की प्राइस रेंज में लाया गया है। नॉर्ड 5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 मोबाइल चिपसेट दिया गया है। दावा है कि यह अबतक का सबसे पावरफुल नॉर्ड स्मार्टफोन है। नॉर्ड 5 में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 144 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। सेल्फी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा मिलती है। नॉर्ड 5 में 6800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
OnePlus Nord 5 की खास्यित
मॉडल के 8+256GB मॉडल के नेट इफेक्टिव प्राइस 29,999 रुपये हैं। 12+256GB मॉडल की नेट इफेक्टिव कीमत 32,999 रुपये है, जबकि 12+512GB वेरिएंट को 35,999 रुपये में लिया जा सकता है। OnePlus Nord 5 की सेल 9 जुलाई को 12 बजे से वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट, एमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। यह फोन तीन कलर्स- मार्बल सेंड्स, फैंटम ग्रे और डाई आइस में आएगा।
OnePlus Nord CE5 की खास्यित

OnePlus Nord CE5 के 8+128GB मॉडल के नेट इफेक्टिव प्राइस 22,999 रुपये हैं। इसका 8+256GB मॉडल 24,999 रुपये के नेट इफेक्टिव प्राइस पर आएगा।12+256GB मॉडल की नेट इफेक्टिव कीमत 26,999 रुपये है। OnePlus Nord CE5 की सेल 12 जुलाई को 12AM बजे से वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट, एमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। यह फोन तीन कलर्स- ब्लैक इनफिनिटी, मार्बल मिस्ट और नेक्सस ब्लू में आएगा।
OnePlus Nord 5 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: 6.83 इंच एमोलेड डिस्प्ले (2772×1240 पिक्सल्स रेजॉलूशन) 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनैस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन।