चंडीगढ़: सेक्टर-35 के मकान नंबर 3601 में दो चोरों के घुसने की घटना सामने आई है, लेकिन महिला की सतर्कता और पड़ोसियों की मदद से बड़ी वारदात टल गई। जानकारी के मुताबिक, घर में अकेली मौजूद महिला को अचानक किसी की मौजूदगी का अहसास हुआ।
घर में अलमारी में छिपा एक चोर काबू, दूसरा फरार, नशीला पदार्थ बरामद#ChorAlmirahMeChhupa #PunjabPoliceAction #NashiliPadarthBaramad #ThiefCaught #PunjabCrimeNews
news:https://t.co/lkRgVqpasG pic.twitter.com/Uiql6QubAY— Encounter India (@Encounter_India) July 2, 2025
उसने बिना देर किए घर से बाहर निकलकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। पड़ोसियों ने तुरंत सेक्टर-36 थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। इस दौरान घर की अलमारी में छिपा एक युवक पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से नशीले पदार्थ भी बरामद हुए। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आरोपी चोरी की नीयत से आए थे या कोई और मंशा थी। फिलहाल नशे से जुड़े एंगल पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।