मोगा: पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से 3–4 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने रेड के दौरान एक जेसीबी मशीन, एक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कब्जे में ली हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त की रात गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मांगेवाला के पास खेतों में जेसीबी द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है।
इस पर पुलिस टीम ने रात करीब एक बजे मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कई आरोपी भाग खड़े हुए, लेकिन एक को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब सरकार की ओर से अवैध माइनिंग पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।