अमृतसरः सिखों के 9वें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 404वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु के जन्मस्थान गुरुद्वारा गुरु के महल में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष उत्सव मनाया जा रहा है, जहां हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु जी की जन्मस्थली पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं और प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी की खुशहाली की प्रार्थना कर रहे हैं। इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए।
इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु के महल में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर बड़ी संख्यां में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक रहे हैं और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। संगत का कहना है कि गुरु तेग बहादुर जी का पूरा जीवन लोगों को सच्चाई के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करता है। गुरु साहिब ने धार्मिक मूल्यों को दबाने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए धर्म की रक्षा के लिए शहादत प्राप्त की।
श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह ने संगत से अपील की कि वे गुरु साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने तथा गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं पर चलते हुए अपना जीवन जीने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर सचखंड श्री दरबार साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और बाबा अटल राय साहिब में सुंदर जलो साहिब भी सजाया गया है। श्रद्धालु दोपहर 12 बजे तक सुंदर जलो का दर्शन कर सकेंगे तथा रात्रि में दीप प्रज्ज्वलन व आतिशबाजी होगी।