ऊना /सुशील पंडित: आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिला निजी बस ऑपरेटर संघ द्वारा आई.एस.बी.टी. ऊना परिसर में देसी घी के प्रसाद का श्रद्धापूर्वक वितरण किया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों, बस ऑपरेटरों, कर्मचारियों एवं यात्रियों ने सहभागिता कर पर्व को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि जिला ऊना में कार्यरत समस्त निजी बस ऑपरेटरों पर उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे, सभी की बस सेवाएं सुरक्षित, सुचारू एवं सुख-शांति के साथ संचालित होती रहें तथा यात्रियों का विश्वास यूं ही कायम रहे।
इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर, आर.टी.ओ. ऊना अशोक कुमार, अधीक्षक ठाकुर सेन, जिला ऊना निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष महेंद्र मनकोटिया, महासचिव दिनेश सैनी, सुकेश ठाकुर, कमल ठाकुर, संजीव राजदा तथा आई.एस.बी.टी. ऊना के जनरल मैनेजर प्रवेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आपसी भाईचारे, सहयोग और सेवा भाव को मजबूत करने का संदेश दिया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहने का संकल्प व्यक्त किया।