नई दिल्ली: भारतीय रेलवे जहां पर ट्रेन से सफर करने वाली यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर कोशिश कर रही है। अब वहीं रेलवे ने एक नियम को सख्ती के साथ लागू करने की तैयारी कर ली है। यह नियम हवाई जहाज से सफर करने वाली यात्रियों की तरह होगा। यात्रा के दौरान साथ में जाने वाला वजन अब रेलवे एयरलाइन नियंत्रित करेगी हालांकि यह नियम पहले से ही था पर इसको पूरी तरह से लागू नहीं किया जा पाया था।
इतना फ्री सामान ले जा सकते हैं साथ
अब तय किए गए मानकों की मानें तो भारतीय रेल में यात्रा करने के दौरान यात्री अपने साथ सामान ले जा पाएंगे। देश के कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सामान के वजन से जुड़ी लिमिट सख्ती से लागू हो जाएगी। एयरलाइंस के जैसे ट्रेन के सफर के लिए भी इन नियमों को पूरी तरह लागू करने की तैयारी चल रही है। नियम के अनुसार, यात्रा की अलग कैटेगरी के मुफ्त सामान की अनुमति अलग-अलग होती है। एसी सैकेंड क्लास के यात्रियों के लिए यह लिमिट 50 किलोग्राम और थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए 40 किलोग्राम तक होगी।
अगर बात करें तो जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की तो उनके लिए साथ में ले जाने वाले सामान का वजन 35 किलोग्राम तक होगा।
फिलहाल उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे इस व्यवस्था की शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल के मुख्य स्टेशनों पर करने का फैसला लिया है जिन रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है उसमें प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर और अलीगढ़ जंक्शन शामिल है। इसके अलावा लखनऊ चारबाग, बनारस, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, टुंडला, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा भी इस लिस्ट में शामिल है।
रेलवे अधिकारियों का भी इस संंबंध में बयान आया है उनका कहना है कि यह नियम रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए जरुरी है क्योंकि कई बार यात्री बहुत ज्यादा अपने साथ में सामान ले जाते हैं जिससे कोच में बैठने और चलने में दिक्कत आएगी। उन्होंने एक्स्ट्रा लगेज की सुरक्षा को भी जोखिम बता दिया है।
ज्यादा बैग का भी लगेगा जुर्माना
रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह अपना सामान बुक करने की सुविधा शुरु हो चुकी है। यदि तय लिमिट से ज्यादा वजन का बैग या ब्रीफकेस हुआ तो इससे बोर्डिंग स्पेस में बाधा पड़ेगी या फिर उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। रेलवे के अनुसार, जांच में तय सीमा से ज्यादा और बिना बुकिंग का सामान मिलने पर दर से ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा।
यात्रियों को अपने साथ 10 किलो तक का एक्स्ट्रा सामान ले जाने की भी छूट होगी इससे ज्यादा पर आपको लगेज बुक करवाना पड़ेगा। भारतीय रेलवे यात्रियों के सामान को लेकर भी नियम लागू करने के लिए और इसको सही ढंग से चलाने के लिए स्टेशनों पर इलेक्ट्रोनिक लगेज मशीनों लगाई जाएगी। रेलवे प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने से पहले यात्रियों के बैग का वजन और उसका साइज देखा जाएगा। इसके अलावा यहां खास बात यह है कि यात्रियों के सामान का ही नहीं बल्कि उनके ट्रैवल बैग के आकार को भी इस दायरे में रखा जाएगा।
मतलब यहां पर साफ है कि यदि बैग का साइज जरुरत से ज्यादा बड़ा हो तो पेनल्टी लगेगी भले ही वजन लिमिट से कम क्यों न हो। इस बारे में जानकारी देते हुए सीनीयर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।