टेकः भारत की मशहूर और सबसे अमीर लोगों में शुमार Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स ने अपने सेट-टॉप बॉक्स इस्तेमाल करने वालों के लिए क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस शुरू की है, जिसका नाम जियोपीसी है। कंपनी का दावा है कि जियोपीसी नाम की यह एआई-पावर्ड सर्विस उनके सेट-टॉप बॉक्स के जरिए “किसी भी टीवी को पूरी तरह से कंप्यूटर में बदल सकती है।” यह सुविधा रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ फ्री में मिल रही है या इसे 5,499 रुपये में अलग से भी खरीदा जा सकता है।
अभी जियोपीसी फ्री ट्रायल मोड में है और कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए वेटलिस्ट के जरिए उपलब्ध कराया गया है। इन्वाइट मिलने के बाद ग्राहक बस अपना कीबोर्ड और माउस लगाकर अपने टीवी स्क्रीन पर वर्चुअल डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जियोपीसी में अभी कैमरा और प्रिंटर जैसे डिवाइस का सपोर्ट नहीं है।
जियोपीसी की वेबसाइट पर लिखा है कि “यह ब्राउजिंग, ऐप्स चलाने, एजुकेशनल टूल्स का इस्तेमाल करने, ऑनलाइन क्लासेस करने के लिए काफी अच्छी है। यह किफायती है, इसमें कोई शुरुआती लागत नहीं है और मेंटेनेंस या अपग्रेड की चिंता खत्म हो जाती है क्योंकि सब कुछ क्लाउड में मैनेज होता है।” वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को लगातार इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि जियोपीसी AI ऐप्स चला पाएगा या नहीं। खास बात यह है कि जियोपीसी का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब एक महीने पहले ही रिपोर्टें आई थीं कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य कंपनियों के साथ 40 अरब डॉलर की फंडिंग के लिए बातचीत कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इस फंडिंग में सैकड़ों मिलियन डॉलर लगाने वाला था। फिलहाल अब वो दिन दूर नहीं जब लोग अपने टीवी को पीसी में बदलकर काम भी कर लेंगे और बाद में उसे टीवी में बदलकर अपनी मनोरंजन भी कर लेंगे।