टेक्नोलॉजी: बरसात के इस मौसम में अक्सर बिजली कटने की दिक्कत होती है। ऐसे में बहुत से लोग Wifi पर निर्भर होते हैं। बिजली कटने से वाई फाई (Wi-fi) बंद हो जाता है जिससे काम पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में आपके घर में यदि खास गैजेट हो तो बिजली न होने पर भी आपके वाईफाई राउटर और सीसीटीवी को पावर मिलती रहेगी। आप इसको मिनी इनवर्टर ही समझ सकते हैं जो बिजली न होने पर भी आपकी मदद करेंगे।
आप 1000 रुपये की शुरुआती कीमत में इसको खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जो आपके बजट में आ जाएंगे। कई ब्रांड्स का ऑप्शन आपको मिलेंगे। इनको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होगा। आपको मिनी यूपीएस को वाई-फाई राउटर के साथ कनेक्ट करना है। यूपीएस के साथ आपको अलग-अलग बैकअप मिलेगा। वहीं एवरेज की यदि बात करें तो आपको 4 घंटे का बैटरी बेकअप मिलेगा।
इस बात का खास ध्यान रखें कि यदि घर में शॉप में इन्वर्टर है तो इस डिवाइस की जरुरत आपको नहीं पड़ेगी क्योंकि पावर कट के बाद भी आपको बैकअप मिलेगा। मिनी यूपीएस का इस्तेमाल आप न सिर्फ वाइ-फाई राउटर के लिए कर सकते हैं बल्कि सीसीटीवी कैमरा को भी ये पावर दे सकता है।