- Advertisement -
spot_img
spot_img
HomeNationalअब Mansa Devi Temple इलाके में लैंडस्लाइड, वंदे भारत, जन शताब्दी रास्‍ते...

अब Mansa Devi Temple इलाके में लैंडस्लाइड, वंदे भारत, जन शताब्दी रास्‍ते में अटकी, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार: उत्तराखंड में बीते दिन दोपहर करीब 1 बजे उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मचने की खबर आई। इस घटना में कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। अभी यह तबाही से लोग उभर नहीं पाए कि उसके बाद अब मनसा देवी मंदिर इलाके से लैंडस्लाइड की खबर सामने आ गई। दरअसल, लैंडस्लाइड से हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरा है। मलबा गिरने के कारण हरिद्वार-देहरादून रेल सेवा प्रभावित हुई है।

टनल के पास गिरा पहाड़ से बड़ा पत्थर (बोल्डर) 

भीमगोड़ा टनल के पास पहाड़ से बड़ा पत्थर (बोल्डर) गिरा है। रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचा है और इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई है। फिलहाल मौके पर रेस्टोरेशन का कार्य जारी है। घटनास्थल पर इंजीनियरिंग की टीम पहुंच गई है और थोड़ी देर में ही डीआरएम पहुंचे। ट्रैक से मलवा हटाने में करीब 4 से 6 घंटे का समय लगेगा उसके बाद जाकर ही रेल सेवा शुरू हो पाएगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद रेलवे की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। अब मशीनों को बुलाकर पहले जाल काटकर फिर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। ऐसे में देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोका जाएगा।

मनसा देवी दर्शन करने गए लोगों में मचा हड़कंप

उधर से हरिद्वार आने वाली ट्रेनें मोतीचूर स्टेशन पर ही रोकनी पड़ेंगी। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका। हरिद्वार मनसा देवी पहाड़ के टूटने का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि पहाड़ के ऊपर से बोल्डर नीचे गिर रहे हैं। उनके गिरने के साथ ही लोगों की चीख भी गूंज रही है। हरकी पैड़ी से मनसा देवी दर्शन करने गए लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं, देहरादून रूट बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

6 ट्रेनें हुई प्रभावित और 7 की गई शॉर्ट टर्मिनेट

भीमगोड़ा काली मंदिर के पास पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिरने से ट्रैक बाधित हो गया। ट्रैक पर मलबा आ जाने से सात ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटड कर दिया गया जबकि छह ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। ऐसे में हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों से गुजरने वाली इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 12370 कुंभ एक्सप्रेस, 04318 देहरादून इंदौर स्पेशल, 04317 इंदौर देहरादून स्पेशल, 12055 देहरादून नई दिल्ली जन शताब्दी, 54341 सहारनपुर देहरादून पैसेंजर, 54484 ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। वहीं, 12051 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 22457 वंदे भारत एक्सप्रेस, 19610 योगनगरी ऋषिकेश उदयपुर सीटी एक्सप्रेस, 15120 जनता एक्सप्रेस, 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित हुआ।

 

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page