नई दिल्लीः NHAI ने हाईवे पर मौजूद टॉयलेट साफ रखने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। अगर आप टोल प्लाजा के गंदे टॉयलेट की शिकायत करेंगे, तो आपको 1000 रुपये का इनाम मिलेगा। यह इनाम कैश नहीं बल्कि फास्टैग में रिचार्ज के तौर पर मिलेगा। इससे आपकी आगे की यात्रा थोड़ी सस्ती जरूर हो जाएगी। इस खास अभियान को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया था और यह 31 अक्टूबर तक चलेंगा।
‘स्वच्छ राजमार्ग’ अभियान में सिर्फ उन शौचालयों को शामिल किया जाएगा जो एनएचएआई द्वारा बनाए या संचालित किए जाते हैं। इस अभियान में पेट्रोल पंप, ढाबे या अन्य किसी निजी टॉयलेट को शामिल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि 31 अक्टूबर तक अगर आपको सफर के दौरान एनएचएआई द्वारा बनाए या संचालित किए जा रहे किसी शौचालय में गंदगी मिलती है, तो आप उसकी शिकायत राजमार्ग यात्रा ऐप पर कर पाएंगे। शिकायत सही पाए जाने पर आपको फास्टैग रिचार्ज के तौर पर 1000 रुपये का इनाम मिलेगा।
ऐसे करें शिकायतः Rajmargyatra App को ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड कर लें। इसे आप अंग्रेजी, हिंदी और 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप में लॉग इन करने के बाद शिकायत करें पर टैप करें। इसके बाद गंदे शौचालय की जियो-टैग्ड फोटो अपलोड कर अपनी समस्या का विवरण दे दें। यहां ध्यान रहे कि फोटो साफ और स्पष्ट होनी चाहिए। आपके शिकायत करने के बाद AI और NHAI की फील्ड टीम द्वारा 48 घंटों के अंदर जांच होगी। जांच टीम द्वारा शिकायत कंफर्म होने पर आपका इनाम फास्टैग वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा। इस अभियान के तहत एक शख्स सिर्फ एक बार इस इनाम को हासिल कर सकता है। यह इनाम कैश के रूप में नहीं बल्कि शिकायत करने वाले की प्रोफाइल से लिंक फास्टैग में क्रेडिट हो जाएगा। ऐसे में यह अभियान वेरिफाइड फास्टैग से लिंक्ड प्रोफाइल वाले यूजर्स के ही काम आ सकता है।