जालंधर/वरुण: पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बठिंडा सीआईए ने जालंधर के नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही मनदीप सिंह की हत्या में शामिल चार शूटरों अमरीक सिंह, साजन सिंह, ठाकुर सिंह और अमन विर्क को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य शूटर अमरीक सिंह और साजन सिंह को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया जबकि ठाकुर सिंह और अमन विर्क को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है। बता दें कि सात दिसंबर को टिम्मी चावला और उसकी सुरक्षा में तैनात सिपाही मनदीप सिंह की हत्या के बाद जालंधर सीआईए और एजीटीएफ समेत ओकू की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई थीं। सबसे पहले बठिंडा से तीन शूटर दीप, विशु और जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने लखवीर सिंह नामक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। आरोपी लखबीर के नाम पर शूटर अमरीक मोबाइल चला रहा था और उसी के खाते में अमेरिका से दो लाख रुपये मंगवाए थे।
पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बठिंडा सीआईए ने जालंधर के नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही मनदीप सिंह की हत्या में शामिल चार शूटरों अमरीक सिंह, साजन सिंह, ठाकुर सिंह और अमन विर्क को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य शूटर अमरीक सिंह और साजन सिंह को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया जबकि ठाकुर सिंह और अमन विर्क को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।