बद्दी/सचिन बैंसलः औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े गुंडागर्दी करते हुए माइक्रोटेक उद्योग के प्लांट हेड पर हमला करने की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार प्लांट हेड अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर की ओर जा रहे था, तभी अचानक एक बिना नंबर प्लेट की वाइट ऑटो कार आई जिसके शीशे काले किए हुए थे और एक बाइक जिस पर तीन युवक सवार थे उन्होंने उनकी गाड़ी को आगे और पीछे से घेर लिया। उन लोगों ने उनकी गाड़ी का शीशा खोलने को कहा जब प्लांट हेड ने शीशा नहीं खोला तो उन्होंने गाड़ी के ड्राइवर साइड के शीशे को तोड़ दिया और जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उनकी कंपनी के अन्य कर्मचारी और गाड़ियां भी पीछे से मौके पर पहुंच गई जिसके चलते हमलावर अपना इरादा पूरा नहीं कर पाए। इसी बीच प्लांट हेड को बचाने आए एक कर्मचारी पर हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसके सिर में कट लग गया और खून बहने लगा घायल कर्मचारी को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है घायल कर्मचारी ने बताया कि जब उन्होंने हमले को रोकने की कोशिश की तो बहस के बाद हमलावरों ने उन पर तेजडर हथियार से वार कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शिकायत दर्ज की। हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आपको बता दे कि इस तरह की घटना बद्दी में बढ़ते अपराध और गुंडागर्दी को उजागर करती है ऐसा लग रहा है मानो बद्दी में अपराधियों में पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है क्या इसका कारण औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस बल की कमी के चलते ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही है शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाए और साथ ही सरकार व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से भी मांग की है कि बद्दी में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। इस घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बद्दी में लोग सुरक्षित है?