पूर्व विधायक ने मुस्कान को घर जाकर किया सम्मानित,बोले आज की बेटी किसी से कम नहीं
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बरनोह गांव की रहने वाली मुस्कान ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। मुस्कान ठाकुर, जो दिनेश ठाकुर की सुपुत्री हैं, ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कजाक कुराश कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने मुस्कान ठाकुर को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम में दविंदर भुट्टो ने कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और निरंतर ऊँचाइयाँ छू रही हैं।
भुट्टो ने कहा कि मुस्कान ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मन में लगन और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। आज हमारी बेटियाँ खेल, शिक्षा, विज्ञान, प्रशासन और हर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर रही हैं। मुस्कान की मेहनत, समर्पण और अनुशासन सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। विजेता मुस्कान ठाकुर ने भी इस अवसर पर कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, कोच और गुरुजनों का आशीर्वाद है। उन्होंने बताया कि वह आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। गौरतलब है कि कजाक कुराश एक पारंपरिक कुश्ती शैली है, जो अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी लोकप्रिय हो रही है। मुस्कान का इस प्रतिस्पर्धी खेल में प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा, जहाँ देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुस्कान ठाकुर को पूरे कुटलैहड़ क्षेत्र को भी राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दी है। यह साबित करता है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले खिलाड़ी भी उचित अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर ऊँचाइयाँ छू सकते हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़ के अलावा अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।