ऊना/ सुशील पंडित: जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलराम बबलू ने कहा कि जिला ऊना में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। नैशनल हाईवे जैसी व्यस्त सड़क पर शरेआम गोलियों की आवाज़ें गूंजना, आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाएं, लूटपाट और गुंडागर्दी की घटनाओं ने लोगों के दिलों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम बबलू ने सुक्खू सरकार और जिला ऊना पुलिस प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है। बलराम बबलू ने कहा कि सुक्खू सरकार के अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिला ऊना अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। नैशनल सड़क पर दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, सोशल मीडिया पर हत्याओं को ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। बलराम बबलू ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल चालान काटने और जुर्माने वसूलने तक सीमित रह गई है, जबकि असली अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। आम जनता भय के साए में जी रही है, लेकिन प्रशासन को कोई चिंता नहीं। ऐसी स्थिति में जनता किससे न्याय की उम्मीद करे?
बलराम बबलू ने राज्य सरकार और पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिला ऊना में हत्या, सचिनिंग, चोरी, नशा तस्करी और गैंगवार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं, जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुप नहीं बैठेगी। अगर प्रशासन ने जल्द ही कानून व्यवस्था को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए, तो भाजपा जिला स्तर पर जन आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी। हम जनता की आवाज़ को अनसुना नहीं होने देंगे। अपराध के खिलाफ हर मोर्चे पर संघर्ष होगा। जरूरत पड़ी तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी करेंगे। बलराम बबलू ने मांग की कि जिला में बढ़ती अपराधिक घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथ ही, पुलिस महकमे में निष्क्रिय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। बबलू ने कहा कि जनता की सुरक्षा को लेकर उठी इस आवाज ने प्रशासन और राज्य सरकार के लिए चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। सुक्खू सरकार और जिला प्रशासन इस पर ठोस कदम उठाये । ताकि दोषियों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके।