शिमला: गांव देहर में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर महिला को उपचार के लिए यहां अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पी.जी.आई. रैफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान नीलम(43) के तौर पर हुई है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गांव देहरा निवासी किरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शादीशुदा है।
हम 4 बहनें व एक करीब 14 वर्षीय छोटा भाई वंश है। उसने बताया कि उसके पिता सुभाष खेतीबाड़ी का काम करते हैं और रोजाना शराब पीने के आदी हैं। किरण ने बताया कि उसका पिता शराब पीकर उसकी मां नीलम को पीटता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और उसके भाई-बहनों को भी पीटते थे। उसने बताया कि सुबह के समय उसके पिता ने मां नीलम के साथ मारपीट की।
जिससे तंग आकर मां ने घर में रखी गेहूं में डालने वाली दवा निगल ली। जिस कारण तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए समालखा के अस्पताल लेकर आए जहां मां को खानपुर पी.जीआई रैफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि मृतका की बेटी के बयान पर आरोपी पति खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।