Helicopter व Drone से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
गुरदासपुरः जिले में बाढ़ का कहर जारी है। अब तक 350 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जहां हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इसकी जानकारी जिला गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर दविंदरजीत सिंह और डेरा बाबा नानक देव विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने दी। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने बताया कि हेलीकॉप्टर, ड्रोन और सड़क मार्ग के जरिए बचाव दलों के माध्यम से हर तरफ से लोगों तक राशन सामग्री और जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। अब तक 95 प्रतिशत लोगों के घरों तक सामान पहुंच चुका है, बाकी भी जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे। लोगों तक दवाइयों की हर सप्लाई पहुंचाई जा रही है।
डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने बताया कि डेरा बाबा नानक और ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में फसलों को बचाया जा रहा है, केवल 5% फसलों को नुकसान हुआ है। हमारी ओर से लोगों को हर तरह की सहायता दी जा रही है और आज डेरा बाबा नानक में प्रशासन की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की जा रही है, उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।