बद्दीसचिन बैंसल: बद्दी के हार्ट प्वाईंट रोटरी चैक पर भारत की सुप्रसिद्व मोमो फ्रंेचाईजी का आउटलेट खुल गया है । मोमो मैजिक कैफे अपने स्वादिष्ट मामोज़ और स्टीमिंग प्लेट्स के लिए जाना जाता है । और देश भर में दो सौ से अधिक मामोज़ केन्द्र संचालित करता है । दरअसल यह आउटलेटस देश के दिल्ली, बैंगलुरू, मुम्बई, कोलकाता, जयपुर जैसे बडे शहरों में स्थित है । और बीबीएन में पूरे भारत के सभी राज्यों के लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ।
सोमवार को आउटलेट का उद्घाटन नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्टस के प्रदेश अध्यक्ष डा. रणेश राणा ने किया वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश महासचिव डा. किशोर ठाकुर, संगठन मन्त्राी रिषी ठाकुर, दीपक वर्मा, सतीश जैन विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।
केन्द्र के संचालक यशवर्धन चैधरी उर्फ जस्सी ने बताया कि मोमो मैजिक कैफे के ग्राहक चन्डीगढ, लुधियाना जैसे शहरों में जाकर स्वाद का लुत्फ उठाते थे परन्तु अब यही स्वाद और वही सर्विस बद्दी में भी उपलब्ध होगी । उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य है ग्राहक की मंाग अनुसार किफायती दाम पर अच्छी सर्विस और स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत करना ।
उन्होंने बीबीएन वासियों से आहवान किया है कि एक बार सेवा का मौका अवश्य दें तथा स्वादिष्ट व्ंयजनों का लत्फ उठायें । इस अवसर पर रणधीर सिंह, अशोक कुमार, देवेन्द्र सिंह नेगी, अमृत कुंडलस, हिमांशु, टिंकु, सार्थक शर्मा, विवेक, विपुल ठाकुर, यानिश मेहता, रितिक कुंडलस आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।