मोहालीः पंजाबी के प्रसिद्ध गायक गुरदास मान का नशे को लेकर बयान सामने आया है। गुरदास मान ने वीडियो जारी करते हुए नशे को खत्म करने के लिए लोगों से अपील की है और दोबारा से इसे रंगला पंजाब बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम में पंजाबी उनका साथ दें। उन्होंने कहा कि पंजाब में चल रहा नशे का दौरान पंजाबी युवाओं की जवानी को खत्म कर रहा है।
जिस पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा मुहिम चलाई गई है। जिसमें सभी पंजाबियों को इस लहर का हिस्सा बनकर योगदान देने की गुरदास मान ने अपील की है। वहीं मान ने नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना भी की।
Add a comment