मोहालीः खरड़ के सिविल अस्पताल की पार्किंग में हेड कांस्टेबल का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अमृत पाल सिंह निवासी चमकौर साहिब के रूप में हुई है। मृतक मोहाली में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मृतक की देर रात राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि अस्पताल के पीछे बनी पार्किंग में एक आई 10 कार खड़ी है, जिसका ड्राइवर साइड का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहंची, तो गाड़ी में पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति पड़ा हुआ था। मृतक की बेल्ट और पैंट कमर तक खुली हुई थीं।
लोगों के अनुसार, कार की सीट बेल्ट के पास एक इंजेक्शन की सिरिंज भी पड़ी हुई थी और पानी की बोतल का ढक्कन खुला पड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल की तबीयत खराब होने के कारण उसने पानी पीने की कोशिश की होगी, लेकिन उसकी बीमारी के चलते वह पानी भी नहीं पी सका और वहीं गिरकर दम तोड़ दिया। मौके पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर खरड़ सरकारी अस्पताल के शवगृह में रख दिया। अब पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारणों का पता चल सकेगा।