ऊना/ सुशील पंडित: अग्निशमन विभाग ऊना द्वारा राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टक्का के छात्रों को अग्निशमन यंत्रों व आग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
ड्रिल में स्कूल के 297 स्टूडेंट्स व 29 स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम में शामिल फायरमैन लक्की, मुकेश कुमार, दौलतराम व चालक अमित कुमार पर आधारित टीम ने छात्रों को अग्निशमन यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया तथा इन यंत्रों का जरूरत पड़ने पर प्रयोग करने के तरीके बताए। आग के प्रकार, किस आग पर कौन सा यंत्र प्रयोग करना है प्रैक्टिकल करके बताया गया। स्टूडेंट्स को सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि वे ये सब जानकारियां अपने गांव , शहर व क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ साझा करें तथा आग लगने की स्थिति में नजदीकी फायर स्टेशन के टोल फ्री नंबर 101 पर सूचित करें।
उन्होंने बताया कि जब तक अग्निशमन विभाग का दलबल घटनास्थल पर पहुंच नहीं जाते तब तक अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए सीमित संसाधनों को अपनाते हुए आग को बुझाने के प्रयास जारी रखें। मॉक ड्रिल में प्रिंसिपल वीरेंद्र कपिल ने स्कूल में आग के प्रति जागरूकता अभियान के तहत स्टुडेंट्स व स्टाफ को जागरूक करने के लिए अग्निशमन विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान से सभी को सीख मिलती है कि कभी भी लापरवाही से आग न लगाएं ।