जम्मूः पाकिस्तान में भारतीय सेना ने देर रात सर्जिकल स्ट्राइक की। इस दौरान 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से कार्रवाई की गई। जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर से लगातार एलओसी पर गोलीबारी की जा रही है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रातभर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई भारी गोलीबारी में 10 नागरिकों की मौत हो गई। वहीं अब जम्मू-कश्मीर में होने वाली सभी तरह की मॉक-ड्रिल को रद्द कर दिया गया है।
दरअसल, जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग, बडगाम, बारामुला, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, कुपवाड़ा, लेह, पुंछ, राजौरी, श्रीनगर, उधमपुर, सांबा, अखनूर, उरी, नौशेरा, सुंदरबनी, अवंतीपुर, पुलवामा में मॉक ड्रिल होने वाली थी। वेकिन अब इन्हें रद्द कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया।
उपराज्यपाल ने कहा कि मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैंने डीसी को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और उनके लिए भोजन, आवास, भोजन, चिकित्सा और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।