भरतपुरः जिले की वैर सीट से विधायक बहादुर सिंह कोली को बुधवार रात हार्ट अटैक आया। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत आरबीएम हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जयपुर के SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

जानकारी देते विधायक कोली के आमोली निवासी पीए उदल सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। परिजन और स्टाफ उन्हें तुरंत आरपीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच कर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। रात में ही एम्बुलेंस से SMS अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी ईसीजी की और प्राथमिक इलाज दिया। फिलहाल विधायक कोली को कार्डियक ICU में भर्ती किया गया है। डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आगे की इलाज प्रक्रिया जांच रिपोर्ट के बाद तय की जाएगी।
बता दें, 2 महीने पहले 13 अक्टूबर को विधायक के बेटे विजेंद्र कोली (42) को भी हार्ट अटैक आया था। विजेंद्र खुद स्कॉर्पियो ड्राइव कर भरतपुर से जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंच गए थे। उन्हें 2 दिन में दो बार मेजर हार्टअटैक आया था।