बटालाः पिछले दिन गुरदासपुर के बटाला शहर के मान नगर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक बटाला आज मृतक युवक के परिवार से मिलने पहुंचे। उनके साथ बटाला पुलिस के एसएसपी भी परिवार से मिले। विधायक शैरी कलसी और एसएसपी बटाला सोहिल कासिम मीर ने कहा कि वे दुख की इस घड़ी में परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में यह बात सामने आई है कि यह युवक नशे का आदी था और परिजनों के बयानों के आधार पर एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार नशे को जड़ से खत्म करने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं लोगों के सहयोग के बिना इस जंग से विजय नहीं पाई जा सकती जिसके चलते पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से भी सहयोग मांग रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग उस तरह आगे नहीं आ रहे हैं जैसा उन्हें आना चाहिए। उन्होंने अपील की कि यह लड़ाई किसी एक परिवार की लड़ाई नहीं है, इसलिए सभी को आगे आना चाहिए। हमें सहयोग करना चाहिए ताकि पंजाब को नशा मुक्त और खुशहाल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी। किसी भी मदद के लिए पुलिस हमेशा लोगों के साथ है।