बिजनेसः शेयर बाजार में मंगलवार को मिक्स-अप ओपनिंग देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 22.15 अंकों की बढ़त के साथ 84,000.64 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 18.6 अंक कमजोर होकर 25,744.75 के लेवल पर खुला। बाजार में स्टॉक स्पेसफिक एक्शन देखा जा रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कामकाज कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.74 प्रतिशत की सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, जबकि निफ्टी FMCG इंडेक्स 0.26 प्रतिशत टूटकर ट्रेड कर रहा था। इसके बाद निफ्टी आईटी में भी 0.25 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.17 प्रतिशत टूटकर कामकाज कर रहा है।
इन शेयरों में उछालः आज के शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है। सुबह 9:27 बजे भारती एयरटेल के शेयर 2.75 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं, टाइटन कंपनी के शेयर 0.93 प्रतिशत चढ़कर कामकाज कर रहे हैं। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.31 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है। इसके अलावा, अडानी पोर्ट में भी 0.30 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.16 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।