नई दिल्लीः मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने वाली मनिका विश्वकर्मा ‘अयोध्या रामलीला’ में हिस्सा ले रही हैं। इस रामलीला में वे माता सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी। मालूम हो कि ‘अयोध्या रामलीला’ को दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला माना जाता है। यह मौका मिलने पर मनिका बेहद खुश हैं और इसे श्रीराम की कृपा बता रही हैं। अयोध्या की रामलीला के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है।
इसमें मनिका बोलती दिख रही हैं, ‘जय श्रीराम, मैं अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार अदा करने जा रही हूं। यह मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद, बजरंगबली के आशीर्वाद और अयोध्यावासियों के आशीर्वाद से यह किरदार अदा करूंगी।
वहीं, मनिका ने खुशी जताते कहा, ‘मैं लंबे समय से अयोध्या जाने की सोच रही थी, लेकिन किसी कारण से इसमें देरी हो रही थी। अब, श्रीराम के आशीर्वाद से आखिरकार मैं माता सीता के रूप में अयोध्या जा रही हूं, जिससे मुझे बहुत खुशी है।