झुंझुनूंः शहर के चूरू बाइपास इलाके में बदमाशों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। बीती देर रात बदमाशों ने कार वर्कशॉप में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। रात करीब 10 बजे हुई इस वारदात में वर्कशॉप में मरम्मत के लिए खड़ी 18 कारें देखते ही देखते जल गईं। आग इतनी तेज भड़की कि 2 किलोमीटर दूर तक धुआं नजर आ रहा था और पूरे क्षेत्र में धमाकों की गूंज सुनाई देती रही। लोग घरों से निकल आए और देखते ही देखते चूरू बाइपास का पूरा इलाका पुलिस-दमकल और लोगों की भीड़ से भर गया।
बदमाशों ने Car Workshop में पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, धमाकों से दहला इलाका, लग्जरी गाड़ियां खाक
news:https://t.co/x5KgXwc22u#PunjabNews #CarWorkshopFire #PetrolAttack #MassiveBlast #LuxuryCarsBurnt #CrimeAlert pic.twitter.com/lo4rddyO6P— Encounter India (@Encounter_India) November 30, 2025
यह आगजनी किसी अचानक हुई घटना का नतीजा नहीं थी। 5 दिन पहले इसी वर्कशॉप और पास के होटल में तोड़फोड़ हुई थी। संचालक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सहित शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बदमाशों ने उसी वारदात को बड़ा रूप देते हुए वर्कशॉप में आग लगा दी।
जानकारी देते मन्नत मोटर्स वर्कशॉप के संचालक वार्ड 2 आजम नगर निवासी नासिर राठौड़ ने बताया कि वह शनिवार शाम साढ़े 7 बजे वर्कशॉप बंद करके घर चले गए थे। रात करीब 10-साढ़े 10 बजे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि वर्कशॉप में से आग की लपटें उठ रही हैं। नासिर मौके पर पहुंचे तो होश उड़ गए। वर्कशॉप में आग लगी थी। अंदर खड़ी सभी गाड़ियां आग की चपेट में थीं। रह-रहकर धमाका हो रहा था। आग फैलने का बड़ा कारण गाड़ियों में भरा पेट्रोल और डीजल बना। जैसे-जैसे टैंक फटते गए, आग और विकराल होती चली गई। पुलिस को सूचना दी गई और नगर परिषद की दमकल पहुंची। आग पर काबू पाने में 3 दमकलों को डेढ़ घंटे लगे। गाड़ियों ने 5 फेरे लगाए।
घटना के बाद सामने आए फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश वर्कशॉप में घुसे, गाड़ियों के शीशे तोड़े और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उनकी हरकतें बता रही थीं कि वे किसी पुरानी रंजिश को अंजाम देने आए थे। संचालक नासिर का कहना है कि फुटेज में दिख रहे आरोपी वही हैं, जिन्होंने 5 दिन पहले तोड़फोड़ की थी।
नासिर ने बताया कि 24 नवंबर की रात करीब 11 बजे चूरू बाइपास निवासी अनिल कुमावत और उसके साथियों ने वर्कशॉप के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की थी। उस रात बदमाशों ने पेट्रोल बम भी फेंका था। संयोग से आग नहीं लगी थी। सीसीटीवी फुटेज में अनिल कुमावत साफ नजर आया था।
अगले ही दिन, 25 नवंबर को नासिर ने कोतवाली में रिपोर्ट दे दी, आरोपियों के नाम स्पष्ट बताए और सबूत भी सौंपे। उसी रात मन्नत होटल में भी तोड़फोड़ की गई। वहां भी पेट्रोल बम फेंका गया, लेकिन आग नहीं लगी। होटल संचालक सोयब इकबाल ने भी 25 नवंबर को रिपोर्ट दी थी और फुटेज उपलब्ध कराए थे। लेकिन कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने पुलिस से मामले में संज्ञान लेने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।