गुरदासपुर: बटाला के काहनूवान रोड पर हमलावरों ने युवक का पीछा कर उसे तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित मनजिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी किला टेक सिंह ने बताया कि वह गांव से बाइक पर अपने दोस्त के साथ बटाला किसी काम से आया था। जैसे ही उसकी बाइक सिंबल चौकी के पास पहुंची, तो पीछे से बाइक पर कुछ लोग हाथों में तेजधार हथियार लिए उसके पीछे लग गए।
इस दौरान एक बदमाश ने उस पर वार किया लेकिन वह किसी तरह वहां से पुलिस लाइन की तरफ भाग निकला । जिसके बाद बदमाशों ने उसे घेर कर तेजधार हथियरों से उसे घायल कर दिया। मनजिंदर सिंह ने बताया कि उसके दोस्त की हमलावरों से कुछ दिन पहले लड़ाई हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिंबल प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।