कटनी: सावन माह के पहले सोमवार को कटनी जिले के छपरवाह गांव में एक अद्भुत और रोमांचक दृश्य ने श्रद्धालुओं को हैरानी में डाल दिया। राम बाबू भगत के घर स्थित निजी शिव मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूजा के दौरान भक्तों ने देखा कि शिवलिंग से एक जीवित कोबरा सांप लिपटा हुआ है। पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में एकत्र हुए श्रद्धालु जब शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे, तो शिवलिंग पर फन फैलाए लिपटे हुए कोबरा को देखकर भयभीत हो गए।
हालांकि डर के साथ-साथ लोगों के मन में इसे भोलेनाथ की महिमा और चमत्कार के रूप में भी देखा जाने लगा। सावन के इस पवित्र दिन को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी और यह दृश्य देखते ही देखते पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांप विशेषज्ञ अमिता श्रीवास को मौके पर बुलाया गया।
अमिता ने पूरी सावधानी और विशेषज्ञता के साथ कोबरा को शिवलिंग से अलग किया और उसे सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उनकी इस तत्परता और साहस की सभी लोगों ने सराहना की। इस पूरी घटना को भक्त भोलेनाथ की कृपा और आस्था का प्रतीक मान रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने इस क्षण को कैमरे में भी कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।