कानपुरः स्कूटी सवार मां-बेटी को तेज रफ्तार कार सवार नाबालिग ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौत हो गई थी, जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार बहुत तेज थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड 120 के करीब थी।
UP: In Kanpur, 4 minor school students riding a car hit a mother and daughter riding a scooter at a speed of more than 100 km. Mother died on the spot, daughter is injured.#UP #Kanpurschoolstudents #injured #Kanpur #AdaniGroup #SaalaTrailer #encounterindia #TwitterX pic.twitter.com/Ek7hhyeaTO
— Encounter India (@Encounter_India) August 3, 2024
जिसकी टक्कर के बाद स्कूटी सवार मां-बेटी करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरी। डाक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया है कि हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर की हड्डी टूट गई, पसलियां टूटकर फेफड़े में धंस गईं। जिससे उनकी मौत हुई। इसके अलावा पैर फ्रैक्चर के साथ 6 जानलेवा चोटें लगी हैं। वहीं बेटी मेधावी की हालत गंभीर है उसे भी काफी चोटें लगी है। वहीं महिला भावना मिश्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।