गुमलाः जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव में नदी में नहाते हुए एक नाबालिग बच्चे के साथ हादसे का मामला सामने आया है। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस दौरान रोती-बिलखती मां बच्चे के शव को गोद में लेकर सड़क पर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों की मदद से लोहरदगा की ओर से आ रही एंबुलेंस को रोका गया, जिसमें बैठकर महिला अपने बच्चे के शव के साथ गुमला के लिए रवाना हुई। वहां भी डॉक्टरों ने बच्चे को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मुताबिक, सेजल मुंडा गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गलती से गहरे पानी में चला गया और वहां डूब गया। अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए और बाद में ग्रामीणों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। परिजन तत्काल सेजल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर सुनील प्रसाद ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी थी जिसके बाद मां को यकीन नहीं हुआ तो वह उसे बड़े अस्पताल ले गई, जहां भी डॉक्टरों ने सेजल को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।