कोटाः सुबह-सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। जहां मिनी बस, आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में मां, उनके दो बेटे और दामाद मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं। हादसा सुबह करीब 5 बजे बुढ़ादित इलाके (कोटा ग्रामीण) में हुआ। मरने वाले सभी करौली के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि हादसा मिनी बस के ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ है।
शनिवार को करौली के सीताबाड़ी इलाके की रहने वाली ज्वेलर फैमिली इंदौर (मध्य प्रदेश) गई थी। इंदौर में लड़के का सगाई-गोदभराई कार्यक्रम था। शनिवार को ही रात के 9 बजे परिवार के सभी लोग मिनी बस से करौली के लिए चले थे। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चंबल पुल पर आगे चल रहे ट्रक से मिनी बस (ट्रैवलर) पीछे से टकरा गई। हादसा देखकर लगता है कि मिनी बस की स्पीड काफी तेज थी। मिनी बस में सवार सुरेश सोनी (45), ब्रजेश सोनी (45), गीता सोनी (63) और अनिल सोनी (48) की मौके पर ही मौत हो गई।